रांची, अप्रैल 19 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली डीह शिव मंदिर परिसर में शनिवार को ग्रामीणों की ओर से चैत्र पर्व में आग पर चलने की परंपरा निभाने वाले 300 भोगताओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि राजा पुष्पेंद्रनाथ सिंह देव व अन्य जनप्रतिनिधियों ने सभी भोगताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस्कॉन प्रचारक बुद्धदेव कोइरी और किशोर कुशवाहा ने परंपरा की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन गोपाल केडिया ने किया। अतिथियों ने शिक्षा और धार्मिक आयोजनों को प्रोत्साहन देने की बात कही। समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...