बागेश्वर, अप्रैल 13 -- गरुड़। तहसील क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। शनिवार की रात चोरों ने गांव के बीच में स्थापित मंदिर में सेंधमारी की। दानपेटी से 21 हजार रुपये पार कर दिए। कुछ ही दिन पहले मंदिर में बड़ा आयोजन हुआ था। ग्रामीण सतीश खोलिया ने पुलिस में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करा दी है। उन्होंने पुलिस ने जल्द मामले का खुलासा कर चोरों को सलाखों के पीछे डालने तथा चोरी की नगदी बरामद करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...