रांची, नवम्बर 8 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली कॉलेज सिल्ली में इतिहास विभाग की ओर से आईक्यूएसी तत्वाधान में बीए सत्र 2025-2029 के सेमेस्टर वन‌ के नए विद्यार्थियों के स्वागत सह ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेमेस्टर तीन की छात्राओं ने तिलक और पुष्प वर्षा कर नए विद्यार्थियों का स्वागत किय। मौके पर सेमेस्टर दो के छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। नये छात्र-छात्राओं के परिचय के साथ ‌कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ अनंत कुमार महतो ने कहा कि आज से आप सभी इस कॉलेज का हिस्सा बन रहे हैं, आपका अनुशासन एवं आत्मविश्वास कॉलेज के प्रति बना रहे, अगले चार सालों में आपका परफॉमेंस अच्छा होगा, कॉलेज में यूजी से पीजी तक की पढ़ाई होती है, इसके अलावा एनएसएस/एनसीसी की भी कोर्स चलती है। उन्होंने सभी छ...