रांची, नवम्बर 20 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली कॉलेज सिल्ली के इतिहास विभाग (सत्र 2023-27) के सेमेस्टर थर्ड के विद्यार्थियों का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण गुरुवार को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातु, खूंटी के लिए रवाना हुआ। इस शैक्षणिक यात्रा का नेतृत्व विभागाध्यक्ष प्रो. विश्वनाथ मुंडा ने किया, जबकि उनके साथ डॉ संजय प्रमाणिक, प्रो. दुर्गेश कुमार सिन्हा, डॉ सुकल्याण महतो, हेमलता, निखिल प्रसाद महतो और रूपा कुमारी आदि भी शामिल रहे। प्रभारी प्राचार्य डॉ अनन्त कुमार महतो ने कॉलेज परिसर से बस को हरी झंडी दिखाकर विदा किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी भ्रमण के दौरान उलीहातु की सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक परिस्थितियों का गहन अध्ययन करेंगे। साथ ही वे भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों से मिलकर उनके जीवन, अंग्रेजी हुकूमत और महाजनी ...