रांची, जून 6 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली इंटर कॉलेज का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। प्राचार्य शंकर महतो ने बताया कि इंटर कला परीक्षा में 624 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसमें से 622 उत्तीर्ण हुए है। 381 छात्र-छात्राएं प्रथम स्थान एवं 241 द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं बेबी कुमारी 431 अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर बनीं। इससे पूर्व में प्रकाशित कॉमर्स एवं साइंस की परीक्षा परिणाम के संबंध में प्रचार्य ने बताया कि साइंस में 102 छात्र- छात्राएं सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 58 उत्तीर्ण हुए खुशबू कुमारी 369 अंक प्राप्त कर कॉलेज के टॉपर बनीं, वहीं कॉमर्स विषय में 31 छात्र-छात्राओं में से 26 उत्तीर्ण हुए। जिसमें 15 छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान एवं 9 छात्र-छात्राओं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें राज गुप्ता ने 406 अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर बना। कॉलेज सचिव...