रांची, मई 9 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड के मुरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिंगपुर गांव में गुरुवार की रात एक दर्दनाक हादसे में 70 वर्षीय महिला शारदा देवी की झुलसकर मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब शारदा देवी अपने कमरे में खाना खाकर सो रही थीं। देर रात लगभग 12 बजे के आसपास उनके कमरे से बचाओ-बचाओ की आवाज सुनाई दी, जिससे घर के अन्य सदस्य जाग गए। जब सभी दौड़कर उनके कमरे के पास पहुंचे तो देखा कि कमरे से आग की लपटें उठ रही हैं। परिवार ने तुरंत दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। ऐसे में एक सदस्य छप्पर पर चढ़ा और देखा कि एसबेस्टस की चादर टूटी हुई थी। उसी रास्ते से नीचे उतरकर किसी तरह दरवाजा खोला गया और शारदा देवी को बाहर निकाला गया। तबतक वह बुरी तरह झुलस चुकी थीं। पहले उन्हें सिंहपुर नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बा...