रांची, अप्रैल 25 -- सिल्ली। आरपीएस हॉस्पिटल रांची एवं शौंडिक जागरण मंच सिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को सुबह 9:30 से सिल्ली शौंडिक भवन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण निशुल्क किया जाएगा। शौंडिक जागरण मंच के संजय भगत ने बताया कि शिविर में रांची के प्रसिद्ध चिकित्सक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। वहीं उन्होंने क्षेत्रवासियों से निशुल्क शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है। वहीं उन्होंने अधिक जानकारी के लिए आनंद मेडिकल स्टोर में संपर्क करने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...