रांची, जुलाई 22 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। झारखंड-बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र में सिल्ली के बीसीरिया गांव निवासी 40 वर्षीय रंजीत महतो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम की है, जब वे ब्रजोपुर के मजदूर को छोड़ने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से झारखंड-बंगाल की सीमा पर स्थित ब्रजोपुर गांव गए थे। काम पूरा होने के बाद वे लौट रहे थे, तभी कुजू-ब्रजोपुर मार्ग पर स्थित स्वर्णरेखा नदी पुल के पास अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उनके चेहरे पर किसी भारी वस्तु से वार कर बुरी तरह कुचल दिया गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह पुलिस और ग्रामीणों की मदद से उन्हें ब्रजोपुर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बरलांगा थाना और पश्चिम बंगाल के झालदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल ...