रांची, अगस्त 18 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड के बड़ाचांगड़ु गांव में रविवार की देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। गांव निवासी प्रदीप महतो का पुराना कच्चा कोठा मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। घटना के समय घर के लोग अंदर सोए हुए थे, लेकिन समय रहते सभी बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे जानमाल की बड़ी क्षति टल गई। हालांकि, हादसे में घर में रखा अलमीरा, कपड़े, अनाज, बर्तन समेत अन्य जरूरी सामान मलबे में दब गया। परिजनों ने बताया कि इससे लगभग ढाई लाख रुपये की क्षति हुई है। सूचना पाकर सोमवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी और प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक बड़ाचांगड़ु गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और हर संभव सहायता एवं मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मकान काफी पुराना और जर्जर अवस्था में था, जिसके का...