रांची, मई 9 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड के बंता गांव में जामा सॉल्यूशन नामक रेडिमेड वस्त्र निर्माण केंद्र का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और वस्त्र उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। केंद्र संचालक मनोज रजक ने बताया कि यह केंद्र मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड के सहयोग से शुरू हुआ है, जहां कपड़े की कटाई, सिलाई, फिनिशिंग और पैकेजिंग की आधुनिक व्यवस्था है। कार्यक्रम में मुखिया माधुरी सिंह, पूर्व मुखिया सुशील सिंह, समन्वयक समित लाहा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...