रांची, अप्रैल 21 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोमनडीह के दो विद्यार्थियों अमृता कुमारी (चौथी कक्षा) और समरजीत कुमार महतो (तृतीय कक्षा) का चयन राष्ट्रीय स्तर की वर्ड पावर चैंपियनशिप के लिए हुआ है। प्रधानाचार्य रोहित एक्का के साथ दोनों छात्र मंगलवार को रांची से हवाई जहाज द्वारा मुंबई रवाना होंगे। यह प्रतियोगिता 23 अप्रैल को मुंबई में आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर के 11 राज्यों के छात्र भाग लेंगे। इससे पहले 4 अप्रैल को रांची में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल के छह छात्र चयनित हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...