रांची, जुलाई 8 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में सिल्ली बिरसा मुंडा वुशु सेन्टर के देव बेदिया ने कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र एवं वुशु सेंटर का नाम रोशन किया है। मंगलवार को मुरी स्टेशन पर कोच वाहिद अली वुशु खिलाड़ीयों एवं अन्य लोगों ने देव बेदिया एवं प्रतिभागी खिलाड़ी आरिफ हुसैन, सुमन कुमारी का भव्य स्वागत किया। कोच वाहिद अली ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन एक से 4 जुलाई तक हैदराबाद के गची बाउली इनडोर स्टेडियम में किया गया था। जिसमें झारखंड टीम में शामिल देव बेदिया ने कांस्य पदक जीता। वहीं सेंटर के आरिफ हुसैन, सुमन कुमारी का भी प्रदर्शन बेहतर रहा। खिलाड़ी के सफलता पर एकाडमी के संरक्षक सह विधायक सुदेश कुमार महतो, गूंज संयोजक जयपाल सिंह, ब्रजेश प्रसाद, आर्चरी कोच प्रकाश राम, शिशिर महतो, रोहित कुमार आदि ने बधाई देते हुए उन...