रांची, जुलाई 30 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड के तूयकू गांव में मंगलवार देर रात जंगली हाथियों के एक झुंड ने प्रवेश कर भारी नुकसान पहुंचाया। हाथियों ने गांव के निवासी जयदेव महतो के घर को तोड़ दिया और घर में रखा अनाज खा गए। साथ ही घरेलू सामानों को भी नुकसान पहुंचाया। जयदेव महतो ने घटना की जानकारी वन विभाग और अंचल अधिकारी को दी है। उन्होंने लगभग 50 हजार रुपये की संपत्ति की क्षति होने की बात कही है। वन विभाग ने जारी की सावधानी बरतने की अपील: सिल्ली वन विभाग के अधिकारी गौतम बोस ने बताया कि बीते दो दिनों से सिल्ली क्षेत्र में 30 से अधिक जंगली हाथियों का झुंड घूम रहा है। ये हाथी दिनभर जंगल क्षेत्रों में रहते हैं और शाम ढलते ही गांवों की ओर बढ़ जाते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि शाम होते ही वे अपने घर लौट जाएं और अनावश्यक रूप से देर...