रांची, सितम्बर 11 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड के जोबला गांव में बाघ आने की सूचना पर देर शाम तक आसपास के इलाकों में लोग परेशान रहे। ग्रामीण एक-दूसरे से देर शाम तक खबर की पुष्टि करने में लगे रहे। इस संबंध में फॉरेस्टर जय प्रकाश साहू ने बताया कि मुझे भी यह सूचना मिली है, परंतु अभी तक इसकी पुष्टि कहीं से नहीं हुई है। इसलिए इसे सही या गलत नहीं कहा जा सकता। क्योंकि इसी इलाके से सटे माड़दू गांव में बाघ आया था इसे स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग ने रेस्क्यू किया था। ग्रामीणों से यह भी सूचना मिली कि एक जानवर को लोगों ने खदेड़कर जोबला गांव से रेलवे लाइन के पार ऊपर चट्टान की तरफ भगाया है। लेकिन रात के अंधेरे में कौन सा जानवर है इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...