रांची, जुलाई 29 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड के कुटाम स्थित भक्ति वेदांत विद्याभवन गुरुकुल में आयोजित राधारमण महामहोत्सव में 9 से 17 अगस्त तक नौ दिवसीय महायज्ञ, श्रीकृष्ण लीला और विश्वविख्यात कथावाचक के सान्निध्य में आध्यात्मिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। नौ दिवसीय महामहोत्सव में महायज्ञ, कृष्ण लीला, प्रवचनमाला और विविध आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। महोत्सव की विस्तृत रूपरेखा गुरुकुल के आचार्य दास गदाधर दास प्रभु के नेतृत्व में तैयार की गई है। महायज्ञ महाराष्ट्र के विशिष्ट वैदिक विद्वान यज्ञाचार्यों द्वारा वैदिक परंपरा के अनुसार सम्पन्न किया जाएगा। महोत्सव के दौरान रसमयी श्रीकृष्ण लीला के साथ बाल-रूप में श्रीकृष्ण की लीलाओं का सजीव मंचन, जिसमें बालरूप, माखन चोरी, कालिया नाग दमन, गोवर्धन लीला जैसे प्रसंग प्रस्तुत किये ज...