रांची, जुलाई 9 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी ओपी क्षेत्र के कोकोराना गांव में बुधवार सुबह बंदर के हमले में 73 वर्षीय वृद्ध महिला चंचला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना उस समय घटी जब वे सुबह 8 बजे अपने आंगन में मुंह धो रही थीं। इसी दौरान कई बंदर छप्पर के ऊपर आ पहुंचे। उन्हें देखकर वह घबरा गईं और घर की ओर भागने लगीं, तभी एक बंदर ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल चंचला देवी, कोकोराना निवासी श्रीपद महतो की पत्नी हैं। उन्हें तुरंत सिंहपुर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही रांची के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी अस्पताल पहुंचे और चंचला देवी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इधर, वन विभाग की रेंजर गायत्री कुमारी के निर्देश पर सिल्ली के वनपाल जयप्रकाश और गौतम बोस ने नर्सिंग होम...