रांची, अप्रैल 29 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड के कोंचाजारा स्थित ऑडियो विजुअल पार्क के समीप गैरमजरूआ जमीन पर लगे एक लगभग 50 साल पुराने आम पेड़ को लकड़ी माफियाओं ने काटकर दो घंटे के अंदर ही ट्रक से ले भागे। इस अवैध कटाई की भनक किसी भी विभागीय अधिकारी को नहीं लग सकी। स्थानीय लोगों के अनुसार, पेड़ की मोटाई और ताजगी को देखते हुए लकड़ी माफियाओं ने मोटर चालित आरी मशीन और जेसीबी की मदद से इसे काटा और ट्रक में लाद कर फरार हो गए। यह पूरी घटना दिन के उजाले में अंजाम दी गई। जिस जगह यह पेड़ काटा गया, वहां आसपास में कई और पुराने आम के पेड़ मौजूद हैं। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बाकी पेड़ भी माफियाओं के निशाने पर आ सकते हैं। जानकारी के अनुसार इस तरह के कृत्यों में कुछ स्थानीय लोगों की भी संलिप्तता है। इससे पूर्व भी विभिन्न क्षेत्रों से सरकारी ...