रांची, अप्रैल 30 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड के कांटाडीह गांव में बुधवार को शिव पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर मंगलवार की रात शिव मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया गया, जहां छऊ नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। ग्रामीणों ने पूरी रात मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। बुधवार सुबह पारंपरिक फूलखुंदी (दहकते अंगारों पर चलने) का आयोजन हुआ। इसमें व्रती भोगता और उपवासी महिलाओं ने मंदिर के पास स्थित नदी में स्नान कर नंगे पांव अंगारों पर चलकर शिव जी की पूजा- अर्चना की और प्रसाद ग्रहण कर व्रत का समापन किया। भोगता राजेश महतो ने बताया कि फूलखुंदी मंडा पर्व का एक अहम हिस्सा है, जो भगवान शिव के प्रति भक्तों की अटूट आस्था और समर्पण को दर्शाता है। इस अनूठे आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्य...