रांची, अगस्त 11 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत विद्यालयों में सामाजिक अंकेक्षण के लिए सोमवार को बीआरसी भवन में बैठक हुई। बैठक में सिल्ली प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता सतीश वर्मा ने की। पर्यवेक्षक प्रखंड शिक्षा पसार पदाधिकारी कल्पना तांती ने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को सामाजिक अंकेक्षण के बारे में जानकारी दी। इसके उद्देश्य उपयोगिता के बारे में बताते हुए कल्पना ने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी जमीनी स्तर तक पहुंचाना, छात्रा का नामांकन, ठहराव, बच्चों को सुविधा उपलब्ध कराना, विद्यालय का आधारभूत संरचना प्राप्त राशि के आधार पर संचालित करना, बच्चों की प्रगति पत्र सार्वजनिक करना, बच्चों के सीखने की क्षमता का मूल्यांकन करना, विद्यालय प्रबंधन आम जनता में समन्वय स्थापित कर...