रांची, जून 1 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) 12वीं परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। कुल 57 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जिनमें से 50 छात्र प्रथम श्रेणी, 5 द्वितीय श्रेणी और 2 तृतीय श्रेणी में सफल हुए। सांइस संकाय में सोहन विश्वकर्मा ने 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर का स्थान हासिल किया। उनके बाद सुबोध कुमार ने 83.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और दयानंद कुमार ने 83.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं मनोज रजक 81.2 प्रतिशत और नेहा महतो 77.6 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। कॉमर्स संकाय में शुभम मुखर्जी ने 84 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया। शिवम मुखर्जी ने 82.4 प्रतिशत अंकों के...