रांची, नवम्बर 19 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली अंचल कार्यालय में डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (डीएससी) सक्रिय न होने के कारण बीते 15 दिनों से दाखिल-खारिज, भूमि सत्यापन सहित सभी राजस्व संबंधी कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। स्थिति यह है कि कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तकनीकी समस्या के चलते आवासीय, आय एवं जाति प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज भी जारी नहीं हो पा रहे हैं। बताया गया कि राजस्व उप निरीक्षक एवं अंचल निरीक्षण से जुड़े अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर को सक्रिय करने के लिए अंचल कार्यालय द्वारा तीन नवंबर को स्टेट एनआईसी को अनुरोध भेजा गया था, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बावजूद डीएससी एक्टिव नहीं हो सका है। अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का ने बताया कि कई दिनों से डिजिटल आईडी काम नहीं करने के कारण जमीन से स...