रांची, नवम्बर 4 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली अंचल कार्यालय में पिछले छह महीनों से मात्र एक कर्मचारी के सहारे काम चल रहा है। पूरे प्रखंड में कुल 20 पंचायतें हैं, लेकिन कर्मचारियों की भारी कमी के कारण ग्रामीणों को आवश्यक काम करवाने में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालय की व्यवस्था पूरी तरह एकमात्र हल्का कर्मचारी पर निर्भर है, जो फिलहाल सीआई का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं। कर्मचारी कमी का सबसे अधिक असर विद्यार्थियों और गरीब परिवारों पर पड़ रहा है। जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक कागज़ नहीं बन पाने से छात्र-छात्राएं विभिन्न योजनाओं और प्रवेश प्रक्रियाओं से वंचित हो रही हैं। मंगलवार को कई छात्राएं प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय पहुंचीं, लेकिन काम न होने पर निराश होकर बैरंग लौटना पड़ा। भूमि संबंधी कार्य ठप, म्यूटे...