रांची, अप्रैल 21 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड के सिल्लीडीह गांव से सिटकाडीह जाने वाले मार्ग पर कार्तिक रविदास के घर के समीप आसपास के घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। इस कारण दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं। इस मार्ग से दो पहिया वाहन चालक, बच्चे व बुजुर्ग गंदा पानी में अक्सर फिसलकर गिरने से चोटिल हो जा रहे हैं। नाली का पानी काफी दिनों से सड़क पर बहने के कारण कहीं-कहीं गड्ढ़ा भी हो गया है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। गंदा पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। ग्रामीणों ने जल्द समस्या का सामाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...