रांची, अप्रैल 14 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड के सिल्लीडीह गांव में सोमवार को परंपरागत और श्रद्धा भाव के साथ चैत्र पर्व एवं शिव पूजा का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर रविवार की रात शिव मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने छऊ नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया। सोमवार की सुबह क्षेत्र की प्राचीन परंपरा फूलखुंदी (दहकते अंगारों पर चलना) का आयोजन हुआ। इसमें करीब 275 व्रती भोगता और उपवासी महिलाओं ने भाग लिया। सभी ने सुबह मंदिर के समीप स्थित तालाब में स्नान कर कतारबद्ध होकर अंगारों पर नंगे पांव चलकर शिवजी की पूजा की और प्रसाद ग्रहण कर अपना व्रत पूर्ण किया। इस पूजा पद्धति में भोगताओं को पांच दिनों तक कठोर अनुशासन में रहना पड़ता है। परंपरा अनुसार, मुख्य भोगता जिसे पाट भोगता कहा जाता है, सिल्ली राजबा...