गंगापार, नवम्बर 25 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को विधायक बारा डॉ. वाचस्पति ने बवंधर स्थित रेगुलेटर पर बाघला नहर प्रखंड की सिल्ट सफाई कार्य का शुभारंभ पूजा अर्चना करके किया। रवि की फसलों को देखते हुए किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा सिल्ट सफाई अभियान का कार्य कराया जाता है। सिल्ट सफाई कार्य का शुभारंभ करते हुए विधायक बारा ने कहा कि इस अभियान के साथ साथ ध्यान दिया जाए की जहां भी नहरें टूटी हो या किसानों को पानी मिलने में समस्या हो रही हो उसका भी ध्यान दिया जाए, काम को तेज गति से करते हुए जल्द ही निपटा लिया जाए ताकि समय पर किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सकें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेमचंद व विजय कुमार निषाद श्यामू, मीडिया प्रभ...