मिर्जापुर, फरवरी 14 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मौसम में आए बदलाव और तेज धूप के चलते क्षेत्र में गेहूं की फसल सूखने लगी है। लेकिन, सिल्ट सफाई के बावजूद भीटी माइनर में अभी तक पानी नहीं छोड़ा गया, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। पानी न मिलने के कारण गेहूं की फसल मुरझाने लगी है और किसान जल्द से जल्द पानी छोड़ने की मांग कर रहे हैं। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि घाघर नहर से निकली भीटी माइनर हिनौता से लेकर कूड़ी गांव तक सिंचाई का एकमात्र साधन है। इस माइनर से सैकड़ों बीघा खेत की सिंचाई होती है। सिल्ट सफाई के दौरान कार्यदायी संस्था ने जेसीबी से मिट्टी डालकर माइनर में पानी का बहाव रोक दिया था। हालांकि सफाई का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन अब तक नहर में डाली गई मिट्टी हटाकर पानी नहीं छोड़ा गया है। क्षेत्र के किसान गोविंद सिंह, कमलेश पाठक, कल्पन...