पीलीभीत, जून 21 -- योग उत्सव के नोडल अधिकारी का दायित्व अचानक मिलने पर गांधी स्टेडियम में निरीक्षण करने जा रही एडीएम विरा ऋतु पूनिया अचानक भड़क उठीं। जिस रोड से प्रभारी मंत्री और कमिश्नर समेत अधिकारियों को योग उत्सव के कार्यक्रम स्थल पर जाना था। वहां सिल्ट सफाई की बिखरी स्थिति देखे नाराजगी जताई। ईओ संजीव कुमार को तलब कर गंदगी उठान में शिथिलता पर जवाब मांगा। शुक्रवार की शाम को गांधी स्टेडियम में योग उत्सव कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने निकलीं एडीएम पूनिया ने अति व्यस्तम मानी जाने वाली स्टेडियम रोड पर नालों के किनारों पर निकाली गई सिल्ट और गंदगी को उठाने में शिथिलता पर गहरी नाराजगी जताई। कहा कि जब नालों को साफ कर दिया गया है तो इस सूखी सिल्ट को उठाने में देरी क्यों है? नाला सफाई करने वाली फर्म के जिम्मेदार को बुला कर लापरवाही पर जवाब मांगा। ई...