एटा, दिसम्बर 5 -- शहर में मुख्य नालों से निकाल कर मार्गों पर फेंकी गई सिल्ट से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सूखने के बाद भी सिल्ट न उठाए जाने से धूल बनकर आंख, नाम, मुंह के माध्यम से शरीर में जाकर कई प्रकार की परेशानी पैदा कर रही है। जल निकासी बेहतर करने के लिए नगर पालिका मुख्य नालों की सफाई करा रही है, लेकिन नालों से मार्गों पर निकालकर डाली गई सिल्ट को सूखने के बाद भी नहीं उठाया जा रहा है। जिस समय सिल्ट को निकालकर डाला जा रहा है, उस समय लोगों को गुजरने में और बदबू संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सिल्ट ठंडी सड़क, कटरा मोहल्ला, अलीगंज रोड और रेलवे रोड पर निकालकर डाले के जाने के सप्ताहभर बाद भी नहीं उठाई गई है। स्थानीय लोगों की मांग है कि सिल्ट को उठवाया जाए। जिससे कि समस्याएं कम हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...