उन्नाव, दिसम्बर 11 -- उन्नाव। सिल्ट उठान के नाम पर शारदा नहर पटरी में जमकर अवैध खनन किया गया। सिल्ट उठान की परमीशन की आड़ में नहर पटरी और आसपास से सैकड़ों डंपर सिल्ट माफियाओं ने बेंच डाला। मामला सुर्खियों में आया तो सिंचाई विभाग के जेई मौके पर जांच करने पहुंचे। वहीं एक्सईएन का दावा है कि टीम गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी। माखी क्षेत्र में शारदा नहर में 2018 सिल्ट सफाई कराई गई थी। लगातार स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद सिल्ट उठान का टेंडर बीते मई महीने हुआ था। इसके बाद खनन विभाग 2250 घन मीटर के खनन की परमीशन दे दी। परमीशन मिलने के बाद सिल्ट उठान के नाम पर नहर पटरी और आसपास पोकलैंड लगाकर सैकड़ों डंपर सिल्ट को अवैध तरीके खोदकर बेंच डाला। आरोप है कि परमीशन से अधिक और निर्धारित स्थल के आसपास बड़े पैमाने पर खनन किया गया। इससे नहर पटरी और आसपास का...