भागलपुर, मार्च 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद भागलपुर में सिल्क उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (बीएसआईडीसीएल) ने बिहार स्पन सिल्क मिल बहादुरपुर (सबौर) की भूमि का औद्योगिक, सर्किल और शहरी वाणिज्यिक दर उपलब्ध कराने के लिए एसडीओ को पत्र दिया है। प्रबंध निदेशक ने एसडीओ को 15 एकड़ जमीन का ब्योरा भी दिया है। ताकि वाणिज्यिक दर तय करने में सहूलियत हो। दरअसल, औद्योगिक विकास निगम यहां टेक्सटाइल हब के रूप में स्पन सिल्क मिल की बची जमीन पर करना चाह रही है। बिहार स्पन सिल्क मिल के अधिकारियों ने बताया कि इस मिल को लीज पर दे दिया गया है। इसलिए यहां जितनी भी पुरानी मशीन हैं, मिल परिसर को सिल्क सिटी के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया ...