भागलपुर, अक्टूबर 4 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। राज्य सरकार ने सिल्क धागा के उत्पादन के लिए छह जगहों पर तसर अग्र परियोजना केंद्र खोलने की योजना तैयार की है। केंद्र की स्थापना के लिए बांका के तीन, मुंगेर, जमुई और नवादा में हुए एक-एक स्थान चिह्नित किया गया है। केन्द्रों से 45 हजार रोग मुक्त चकत्तों का उत्पादन-वितरण हो सकेगा। केंद्र से किसानों को अर्जुन और आसन के पेड़ उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही रेशम कीटों के पालन, कोकून से रेशम निकालने, बुनाई सिखाई जाएगी। इसको लेकर उद्योग विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में 90 लाख 84 हजार 271 रुपये की अनुमानित लागत पर अवधि विस्तार की स्वीकृति दी है। उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये तसर अग्र परियोजना केन्द्र बांका के इनारावरण (कटोरिया) व श्यामबाजार एवं एक तसर क्रय विक्रय संगठन में मुंगेर के गंगटामोड़ म...