नई दिल्ली, जुलाई 20 -- आपने भी महसूस किया होगा कि कॉलेज टाइम में आपके बाल जो सॉफ्ट, सिल्की और बिल्कुल स्ट्रेट हुआ करते थे। अचानक से वेवी और कर्ली से दिखने लगे हैं। आपकी सीधी पोनीटेल में अब वेव बन जाती है। जबकि आप आप किसी भी तरह के कर्लर या हीट टूल्स का इस्तेमाल भी नहीं कर रहीं। या चाहती भी नहीं कि बाल कर्ली दिखें। तो बता दें कि ऐसा केवल आपके साथ नहीं होता। काफी सारे लोगों को समय के साथ इस तरह के बदलाव बालों में देखने को मिलते हैं। और बालों में ये चेंज अचानक से नहीं होता बल्कि धीरे-धीरे होता है। जिसके लिए ये कारण जिम्मेदार होते हैं।हार्मोनल चेंजेस बालों के टेक्सचर में बदलाव के लिए ज्यादातर एक कॉमन कारण होता है, हार्मोनल फ्लक्चुएशन। बॉडी के बाकी पार्ट्स की तरह आपके बाल भी केमिकल और हार्मोंस के प्रति सेंसेटिव होते हैं। प्यूबर्टी, प्रेग्नेंसी...