मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत में गुरुवार को ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की कुढ़नी इकाई द्वारा किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती का 75वी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि उनके जीवन चरित्र को याद कर उनसे प्रेरणा लेकर आन्दोलन को संगठित होकर करने की जरूरत है। इस अवसर पर किसान नेता कालीकान्त झा, वीरेन्द्र ठाकुर, रविन्द्र मिश्र, सुरेन्द्र मिश्र, राकेश मिश्र, रामनरेश मिश्र, विजय राम, संजीत मांझी, शत्रुघ्न महतो समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...