चंदौली, नवम्बर 23 -- कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। धीना थाना क्षेत्र के सिलौटा गांव स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा बीते शनिवार की रात अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी रविवार की सुबह होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराई। वही क्षतिग्रस्त प्रतिमा का मरम्मत कराया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है कि मूर्ति तोड़ने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। पूर्व प्रधान इंदल यादव ने बताया कि प्रतिमा की मरम्मत हो चुकी है और ग्रामीण पुलिस के साथ मिलकर दोषियों की पहचान करने में सहयोग कर रहे है। इस दौरान शिवदयाल राम, बेचूराम, रविंद्र, अनिल, लालचंद, रमेश, राकेश, बुद्धू, दिलीप...