इंदौर, जून 25 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग पुलिस की जांच लगभग अंतिम दौर में है। अब तक तीन हत्यारे, दो षड्यंत्रकारी और साक्ष्य मिटाने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। हत्या में प्रयुक्त डॉव (धारदार हथियार), हत्या के दौरान पहने आरोपियों के कपड़े सहित अन्य महत्वपूर्णं साक्ष्य शिलॉन्ग पुलिस ने जुटा लिए हैं, जिससे आरोपियों को सजा कराई जा सके। लेकिन पुलिस पिस्तौल, पांच लाख रुपए, लैपटॉप और राजा की सोने की चेन और अंगूठी का पता नहीं लगा पाई है। इसके चलते पुलिस ने देवास नाका के फ्लैट मालिक बिल्डर लोकेंद्र सिंह तोमर को तीन दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। इस पर पिस्टल, रुपए और जेवर गायब करने का आरोप है। 23 मई को शिलांग में हुए ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोमवार को केके प्लाजा, गांधी नगर (ग्वालियर) से लोकेंद्र सिंह तोमर...