शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। एनसीईआरटी की 9वीं व 11वीं की किताबों की शॉर्टेज हो गई है। यूपी बोर्ड के रिजल्ट आने के बाद विद्यार्थियों ने अगली कक्षा के लिए किताबें खरीदना शुरू कर दिया है। एनसीईआरटी किताब सरकार द्वारा सभी बोर्ड में अनिवार्य करवा दी गई थीं, जिस कारण दुकानों पर एनसीईआरटी की विभिन्न विषयों की किताबों की तेजी से बिकना शुरू हो गईं, इस कारण अधिकतम दुकानों पर किताबों की शॉर्टेज हो गई है। कक्षा 9 व 11 में गणित, विज्ञान व अंग्रेजी जैसे विषयों के सिलेबस में बदलाव आए हैं। अधिकतम विद्यालयों में कक्षा 11 की पढ़ाई शुरू कर दी गई है। इससे बच्चों को किताबों की आवश्यकता पड़नी शुरू हो गई है, परन्तु शहर की अधिकतर दुकानों पर किताबें उपलब्ध ही नहीं हैं, इससे विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है। विद्यार...