छपरा, अगस्त 14 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में 11 से 20 सितंबर तक होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा को लेकर इस बार विभागीय सख्ती चरम पर है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ और क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक राजदेव राम के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण ने 31 अगस्त तक हर हाल में सिलेबस पूरा कराने का आदेश दिया है। इसके लिए रोज़ाना कक्षावार प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। हालांकि, सिलेबस पूरा कराने की इस दौड़ में एक नई चुनौती सामने आ गई है। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में शिक्षकों को बूथ स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) की ड्यूटी में लगाया गया है। ऐसे में उनके वर्ग के छात्रों का पाठ्यक्रम पूरा कराने की जिम्मेदारी अब विद्यालय के अन्य शिक्षकों पर आ गई है। ...