भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (यूडीसीए) विभाग का सिलेबस सक्षम अधिकारी से स्वीकृत नहीं होने का आरोप विभाग के फैकल्टी डॉ. शिव शंकर झा ने लगाया है। उनका आरोप है कि बिना स्वीकृति के सिलेबस लागू कर दिया गया है। इस संबंध में डॉ. झा ने पूर्व में भी कई विवि अधिकारियों को आवेदन दिया, लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया। इस लेकर उन्होंने दोबारा अधिकारियों को स्मार पत्र दिया है। उनका आरोप है कि सिलेबस से एमसीए सत्र : 24-26 की परीक्षा ली गई। साथ ही अब एमसीए सेमेस्टर-2 का भी परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई। उन्होंने विभाग के प्रोग्राम पर कक्षा लेने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर कुलपति के अलावा डीएसडब्ल्यू और कुलसचिव को भी पत्र दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...