देवरिया, जनवरी 29 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चाय बनाने के दौरान गैस लीक करने से बुधवार को एक झोपड़ी में आग लग गई। आस-पास के लोग कुछ समझ पाते की उतने देर ही में गैस सिलेण्डर ब्लास्ट हो गया। जिससे दो झोपड़ी जलकर राख हो गई। गनीमत रहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं राजस्व विभाग की टीम ने आंकलन किया। मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर निवासी बृजेश यादव की बेटी शिल्पी बुधवार को झोपड़ी में रखे छोटे गैस सिलेण्डर पर चाय बना रही थी कि उसी दौरान गैस लीक होने से आग लग गई। जिससे वे घबरा कर बाहर की तरफ भाग गई। अभी आसपास के लोग कुछ समझ पाते कि गैस सिलेण्डर ब्लास्ट हो गया और झोपड़ी धू- धू कर जलने लगी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व स्थानीय लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। जब तक लोग आग पर...