नई दिल्ली, जनवरी 4 -- न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना था, लेकिन इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया था कि ऋषभ पंत को वनडे टीम से बाहर किया जा सकता है। दावा था कि ऋषभ पंत की जगह दमदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर वनडे टीम में भी शामिल किया जा सकता है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी चुने जा चुके हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी महीने होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, एक चीज थी, जिसकी वजह से चयन समिति को ऋषभ पंत के साथ बने रहने के लिए विवश होना पड़ा। सूत्रों ने क्रिकबज को बताया है कि ऋषभ पंत की जगह खतरे में नहीं थी, भले ही टीम में ईशान किशन को शामिल करने की अटकलें और मीडिया रिपोर्ट्स थीं। बहस यह है कि उनके रि...