इटावा औरैया, मई 6 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर सुनवर्षा ओवरब्रिज के सर्विस रोड पर गैस सिलेंडर से भरी पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। पिकअप पलटने से सिलेंडर सर्विस रोड पर फैल गए, इससे आस-पास इलाके में हड़कंप मच गया। औरैया के रहने वाले राजू पुत्र बद्री प्रसाद सोमवार को अपने दोस्त सत्येंद्र कुमार निवासी औरैया के साथ बाइक पर सवार होकर क्षेत्र के गांव में कच्चे आम खरीदने के लिए आए थे। जैसे ही वह नेशनल हाईवे सुनवर्षा ओवर ब्रिज के सर्विस रोड पर पहुंचे, तभी गोदाम से सिलेंडर लेकर गलत साइड से आ रही पिकअप ने वाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए और पिकअप अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर पलट गई। जिससे सिलेंडर रोड पर गिर गए। सिलेंडर गिरने पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र ...