अयोध्या, जुलाई 15 -- रौजागांव,संवाददाता। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर पुलिस चौकी अंतर्गत भेलसर रुदौली मार्ग पर स्थित ग्राम लखमीपुर गांव में सोमवार को रसोई में खाना बनाते समय सिलिंडर से गैस रिसाव होने से जिससे आग लग गयी। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड दस्ते ने आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ी घटना टल गई। गांव के ही ओम प्रकाश की बेटी लक्ष्मी सुबह के समय रसोई में खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर से गैस लीक होने लगी। गैस रिसाव के कारण अचानक आग भड़क उठी।आग देखकर लक्ष्मी चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर पड़ोसी तुरन्त दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरन्त कोतवाली रुदौली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कार्यवाहक भेलसर चौकी प्रभारी विपिन श्रीवास्तव अपने सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन असफल रहे। इसके बाद...