देवरिया, अक्टूबर 29 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। परिवार के सभी लोग छठ घाट पर गए थे, उधर रिहायशी छप्पर में आग लगने से नकदी व सारा सामान जल कर राख हो गया। बगल के छप्पर में बंधी गाय की झुलसने से मौत हो गई। घर में अकेली किशोरी किसी तरह जान बचा कर बाहर भागी और शोर मचाई। ग्रामीणों ने अथक प्रयास से आग पर काबू पाया। गौरीबाजार के लवकनी निवासी राजेश मौर्य का परिवार मंगलवार की भोर में गांव के छठ घाट पर गया था। उधर, घर में अकेली 15 वर्षीय किशोरी चाय बनाने पहुंची तो लिकेज हो रहे गैस सिलेंडर में आग पकड़ लिया। शोर मचाते हुए बाहर भाग कर किसी तरह जान बचाई। ग्रामीण दौड़ते कि पूरा रिहायशी छप्पर धु धु कर जलने लगा। आसपास कोई जल स्रोत भी नही था कि ग्रामीण आग बुझाते। अंदर रखा दस हजार नकदी व बिस्तर, अनाज, कपड़ा, वर्तन, बाक्स आदि जल कर राख हो गया। बगल में बंधी ग...