प्रयागराज, जून 17 -- नई झूंसी चीनी मिल पार्किंग के पास स्थित एक दुकान में रखे सिलेंडर में मंगलवार को आग लग गई। इससे आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आग बुझाने के दौरान दुकानदार रामजी झुलस गया। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। रामजी केशरवानी की चीनी मिल के पास ओम गैस सर्विस के नाम से दुकान है। दुकान में रखे सिलेंडर में संदिग्ध हालात में आग लग गई। आसपास के दुकानदार अपनी दुकान छोड़ भाग निकले। रामजी का हाथ झुलस गया। उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती गया गया। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ी भी आ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...