श्रावस्ती, मई 12 -- अग्निकांड -शादी में गैस सिलेंडर व भट्टी पर बन रहा था भोजन -पाइप फटने से सिलेंडर में लगी आग, तीन सिलेंडर ब्लास्ट हरिहरपुररानी, संवाददाता। लड़की की शादी में मेहमानों के लिए भोजन बनाते समय अचानक गैस की पाइप फटने से सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने टेंट को पकड़ लिया और फूस के आधा दर्जन घरों को अपनी आगोश में ले लिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। सोनवा थाना क्षेत्र के बैभी गांव निवासी ढोढ़े यादव पुत्र बाबूराम यादव की बेटी की रविवार को शादी थी। शाम को कैटर्स के लोग मेहमानों के लिए गैस सिलेंडर व भट्ठी पर भोजन बना रहे थे। इस दौरान अचानक गैस की पाइप फट गई और गैस के रिसाव से सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते मौके पर रखे तीन गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और आग ने ऊपर लगे टेंट को पकड़ लिया। मौके पर अफर...