हजारीबाग, मई 15 -- दारू, प्रतिनिधि। दारू थानाक्षेत्र अंतर्गत पुनाई पंचायत के बसरिया गांव में गैस पाइप लीकेज होने से गैस सिलेंडर में आग पकड़ ली। जिसे ग्रामीणों ने अपने सूझ बूझ से बड़ा हादसा होने से रोका। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार अशोक पासवान घर में खाना बना रहे थे। इसी वक्त गैस पाइप लीक होने से गैस सिलेंडर में आग लग गई। समीप ही ग्रामीण किसी के शादी में जाने के लिए एकजुट हो रहे थे। धुआं देख कर सभी दौड़ पड़े और गैस सिलेंडर को घर से बाहर खींच कर निकाल । अर्जुन ने अपनी सूझ बूझ व तत्परता दिखाते हुए जूट की बोरी को भिगोकर आग लगी सिलेंडर को ढक दिया। जिससे आग पर काबू पाया जा सका। घर में रखा राशन, चूल्हा, और कपड़े जल कर राख हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...