बरेली, जुलाई 15 -- सिलेंडर में आग लगाने की धमकी देकर छात्रा से कीं अश्लील हरकतें मीरगंज, संवाददाता। युवक रात में किशोरी के घर में घुस गया। युवक ने सिलेंडर में आग लगाने की धमकी देकर छात्रा से अश्लील हरकतें कीं। उस पर शादी करने को दवाब बना रहा है। अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम व फेसबुक पर डालने की धमकी देकर किशोरी को परेशान कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। क्षेत्र के गांव के ग्रामीण के घर में सोमवार की रात्रि में 1.00 बजे गांव का युवक घुस गया। आरोपी ने सिलेंडर में आग लगाने की धमकी देकर ग्रामीण की भतीजी का हाथ पकड़ कर खींचने लगा। किशोरी से अश्लील हरकतें कीं। आरोपी किशोरी से कहा मेरे साथ चल। तुझसे शादी करूंगा। आरोपी ने किशोरी के अश्लील वीडियो बना रखे हैं। किशोरी हुरहुरी क्षेत्र के कालेज में कक्षा 11 की छात्रा है। युवक की हरकतों से किशोरी ...