गोपालगंज, दिसम्बर 28 -- गोपालगंज। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार की सुबह सिलेंडर में अचानक आग लगने से दो महिलाएं झुलस गईं। बताया गया कि नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर मोहल्ला निवासी निर्मल कुमार की 35 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी गैस चूल्हे पर खाना बना रही थीं। इसी दौरान सिलेंडर में लगा पाइप अचानक निकल गया, जिससे आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास में महिला आग की चपेट में आ गई और उसका शरीर झुलस गया। शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद उसे झुलसी अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा है। वहीं, उचकागांव थाना क्षेत्र के कपरपुरा गांव में भी रविवार की सुबह रामेश्वर महतो की पत्नी रेशमा देवी आग की चपेट में आकर झुलस गईं। परिजनों द्वारा उन्हें ...