मुजफ्फर नगर, मई 13 -- मीरापुर में बस स्टैंड के समीप एक चिकन की दुकान में सिलेंडर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।लोगों ने पानी व मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया।आग पर जल्दी काबू पाए जाने के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। मीरापुर निवासी जावेद अंसारी का मीरापुर बस स्टैंड के समीप भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में अल करीम चिकन कार्नर के नाम से मुस्लिम ढाबा है। दोपहर के समय उक्त चिकन कार्नर पर रखें एक सिलेंडर में आग लग गयी। आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई। गनीमत यह रही कि उस समय यहां ज्यादा भीड़ मौजूद नहीं थी। आसपास के लोगों ने दौड़कर पानी व मिट्टी डालकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।बता दें कि उक्त क्षेत्र बेहद भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है। इसके बावजूद भी यहाँ चलाए जा रहे अधिकांश ढ़ाबे व होटलों पर अग्निशमन यंत्र नहीं है। जिस कार...