दरभंगा, फरवरी 22 -- लहेरियासराय। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के राय साहब पोखर के पास शुक्रवार की दोपहर चाय-नाश्ते की दुकान में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जब तक दुकानदार कुछ समझ पाते उतने देर में गैस सिलेंडर फट गया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। बताया जाता है कि राय साहब पोखर के उत्तर-पश्चिम महार पर सुधीर राय की चाय-नाश्ते की दुकान है। शुक्रवार की दोपहर चाय दुकान में अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। गैस सिलेंडर में आग लगते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। इतने देर में सिलिंडर फट गया। आग की लपटों से बगल में स्थित मनोज कुमार उर्फ बबलू की जेनरल स्टोर दुकान में भी आग लग गई। देखते ही देखते दुकान में रखे दो फ्रिज, दूध, पनीर, पानी की बोतल सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर ...